जहां से पूरा का पूरा कॉपी पेस्ट किया है उसको क्रेडिट भी देना चाहिए। हर कलाकार की मेहनत और रचनात्मकता का सम्मान किया जाना चाहिए। कॉपी-पेस्ट करके हम न केवल कला और कलाकार का अपमान करते हैं बल्कि खुद को भी छोटा साबित करते हैं।
@kehloorCultureАй бұрын
जब आपको कॉपी करके कोई पेस्ट करता है सबसे बड़ा सम्मान वही ही है l अगर किसी को अपमान लगता है वो उनकी सोच है l जब आप अपनी संस्कृति को बचाना चाहते है और आने वाली पीढ़ियों को बताना चाहते है तो किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए कि वो कॉपी करके पेस्ट करें l अगर वो अपनी संस्कृति को समझ कर उसका अनुसरण करे तो किसी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए l कला का प्रदर्शन भी हम तभी करते है जब हम दूसरों से सीखते है , अगर हमे किसी चीज का पता न हो तो क्या प्रदर्शित करेगे l अपमान कला का नहीं हो रहा, जो कला प्रदर्शित करने की बजाय prize को अधिमान देते है उनकी इगो heart हो रही है l जो सच मे अपनी कला , संस्कृति का प्रसार प्रचार करना चाहते है उसको इन चीजों से फर्क़ नहीं पड़ता बल्कि वो खुश होते है l
@KathakKrazzyАй бұрын
@@kehloorCulture उस सृजन की वर्षों की मेहनत चली जाती हैं। ये कुछ वैसा ही fill होता हैं जैसे घर से बेशकीमती वस्तु चोरी हो जाएं और आप कंगाल हो जाएं।
@kamleshpathania1166Ай бұрын
@@kehloorCulture aap ne bilkul sahi kaha. Salute hai aapko
@kehloorCultureАй бұрын
क्या फायदा उस वर्षों की मेहनत का जो अपनी संस्कृति के प्रसार प्रचार से ज्यादा prize को तव्वजो दे l जो संस्कृति वर्षो से चली आ रही है और लोग उसको बचाने के लिए ये सब आयोजन करवा रहे ताकि आने वाली पीढ़ियां इसको जीवंत रख सके l मगर आप जैसे कुछ लोग इसको चारदीवारी में रखना चाहते है रखे, असली चोरी तब होगी जब ना इस संस्कृति को न जानने न अनुसरण करने न बचाने वाला होगा तब पता चलेगा की घर से कुछ बेशकीमती चोरी हुआ है असली कंगाली तब आएगी l