सम्माननीय श्री मेश्राम जी, कुछ दिन पहले मैंने ही निवेदन किया था कि नैचुरल आवाज में गाने की बात कहकर, लेकिन आज मैं आपकी प्रस्तुति से बहुत ज्यादा प्रभावित हूं। बहुत ही शानदार, जानदार व लाजवाब प्रस्तुति,,, नाच-गाने से ज्यादा मजा भावपक्ष की शानदार अभिनय व कथा में ही है।कोटिश: बधाई एवं शुभकामनाएं 🎉🎉🎉