Рет қаралды 8,634
आज इस विषय पर बात करने की वजह है राष्ट्रीय मतदाता दिवस। हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य लोगों की मतदान में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ-साथ मतदाताओं को एक अच्छा साफ-सुथरी छवि का प्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान के लिए जागरूक करना है। नेशनल वोटर्स डे की शुरूआत 25 जनवरी 2011 को हुई। इसके बाद से आज तक 25 जनवरी को नेश्नल वोटर्स डे मनाया जाता है। किसी भी लोकतांत्रिक देश की ताकत उसके मतदाता होते है। ये कहा भी जाता है कि जिस देश में मतदाता अपने मतदान को लेकर जितने जागरूक होते हैं वो देश उतना ही विकसित होता है। इसमें कोई दोराय नहीं है कि हम एक लोकतांत्रिक देश के स्वतंत्र नागरिक है। लोकतांत्रिक प्रणाली के तहत जितने अधिकार नागरिकों को मिलते हैं, उनमें सबसे बड़ा अधिकार है वोट देने का अधिकार। इस अधिकार को पाकर हम मतदाता कहलाते हैं। एक मतदाता के पास वो ताकत है सरकार बना सकता है और सरकार गिरा भी सकता है। तो राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर आज वोट की ताकत को समझने की कोशिश होगी और समझने का प्रयास होगा कैसे ज्यादा से ज्यादा से वोटिंग के लिये लोगो की भागीदारी को बढाया जा सकता है...मेरे साथ बेहद खास मेहमानो का खास पैनल जुड़ा रहा है.
Anchor: Ghanshyam Upadhyay
Guest:
Roshan Gaur, Bureau Chief, Rashtriya Sahara
Akshay Rout, Former Director General, Election Commission of India
Prof. Rajvir Sharma, Political Commentator
O P Rawat, Former Chief Election Commissioner