Рет қаралды 21,748
राजनीति में अपराधीकरण को रोकने के लिए चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि तमाम कोशिशों के बाद भी इस पर रोक नहीं लग पाई है।क्योकि सिर्फ आपराधिक मामलों की जानकारी देने भर से राजनीति को साफ सुथर नही बनाया जा सकता है जब तक कि राजनीतिक दल दागी उम्मीदवारों को टिकट देना बंद नही करते.. सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग ने कहा कि वो फ्रेम वर्क तैयार करे जिससे राजनीतिक दल अपराधियों को टिकट न दे पायें..कोर्ट ने आयोग को निर्देश दिया है कि वो इस मसले को लेकर रूपरेखा बनाकर एक सप्ताह के भीतर अदालत में पेश करे।
Guests:
O P Rawat, Former Chief Election Commissioner,
Ajay Brahme, Advocate Supreme Court,
Aditi Phadnis, Political Editor, Business standard,
Anchor: Kavindra Sachan