सुप्रीम कोर्ट का यह निर्णय देश की जनता में विश्वास पैदा करने वाला है।
@BhaskerPhararde-rs9gl2 сағат бұрын
सुप्रीम कोर्ट का जनमानस को न्याय देने वाला सही फैसला है
@udayveertomar3382Сағат бұрын
बिलकुल सही निर्णय अभी एक निर्णय ओर करना चाहिए कि mp, MLA को एक ही पेंशन दी जानी चाहिए।
@pawanthakur1435Сағат бұрын
सुप्रीम कोर्ट का फैसला सराहनीय है।इसी प्रकार के फैसले होने चाहिए। कानून की नजर में सभी एक हैं। राजनेता अपने को कानून से भी ऊपर मानते रहे है। यह बंद होने चाहिए। यह ऐतिहासिक फैसला होगा।
@deshbhkat931622 минут бұрын
योगी आदित्यनाथ जी का एक नारा बटेंगे तो कटेंगे पूरे हिंदुस्तान में गूंज रहा है। अगले 10 साल तक इसका असर होगा। हिंदू परिवार जाग गया है। देश को मोदी जी के बाद अपना अगला प्रधान मंत्री मिल गया है। संभल मामले में राम गोपाल यादव सबसे बड़ा दोषी है।इसका नार्को फॉरेंसिस टेस्ट करके चिरकुट राम गोपाल को जेल भेजा जाना चाहिए।यूपी विधानसभा चुनाव में हार जाने से इस देशद्रोही इनसान का दिमांगी सन्तुलन बिगड़ गया है। सपा नेता अपने बाल नोच रहे हैं। अखिलेश यादव को पागलखाने भेज देना होगा । चिरकुट खड़गे तुने 1000 करोड़ रुपए की संपत्ति कहां से कमाई कौन सा धंधा किया जनता को सच्चाई जानने का पूरा अधिकार है। अडानी ने यदि घोटाला किया है तो कोर्ट में जाओ। JPC की मांग कर तुम सभी घोटाले बाज अपने घोटाले को छिपाना चाह रहे हो। जेपीसी मीटिंग में कांच की बोतल तोड़ कर नाटक करोगे। राहुल गांधी ने संसद न चलने देने की सोपारी ली हुई है। सूत्रों के अनुसार राहुल को हजारों करोड़ रुपए मिले हैं। राहुल की गैंग में अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव,संजय सिंह, संजय रावत, टीएमसी और बाम पंथी नेता, कुछ देशद्रोही यूट्यूबर शामिल हैं।इन सभी का मुंह काला और पिछवाड़ा लाल करना होगा।
@rpomrey7125Сағат бұрын
सुप्रीम कोर्ट का यह निर्णय तारीफे काबिल है। आगे भी ऐसे निर्णय लेते रहना चाहिए ताकि देश सुधर सके। देश में सभी धर्मों के लिए एक जैसी व्यवस्था होनी चाहिए जिससे लोगों में आपसी प्रेम बढ़ सके। एक देश एक कानून सुप्रीम कोर्ट को जल्द ही संज्ञान लेते हुए लागू करवाना चाहिए।
@jayprakashsingh83032 сағат бұрын
सुप्रिम court के इस judgement का जनता के बीच लाया जाए । इसका प्रचार होना चाहिए ।
@kamleshprasad8199Сағат бұрын
बहुत अच्छा निर्णय जो राष्ट्रहित में है आपको बहुत बहुत साधुवाद ।जय भीम जय भारत नमो बुद्धाय ।
@girishchandrasrivastava4575Сағат бұрын
देश हित में सर्वोच्च न्ययधीश का बहुत ही महत्वपूर्ण एवं सराहनीय फैसला है। लगता है कि देश हित और आम नागरिक के साथ न्याय की शुरुआत हो गई है। ईश्वर सभी जजों को इतनी शक्ति दें कि वे देशहित और आम नागरिक के हित में कड़े से कड़े फैसले ले सके,। जय श्री राम, भारत माता की जय। गिरीश चंद्र श्रीवास्तव, गोरखपुर
@arjunmahra3808Сағат бұрын
आज लगा कि सुप्रीम कोर्ट बहुत ईमानदारी का परिचय दिया है जज साहिबानो को बहुत बहुत धन्यवाद।
@SiddhantMukhopadhyay2 сағат бұрын
अब इन्तजार है कब ऐसे एतिहासिक फैसला धरातल मे जमीनी स्तर पर लागू हो
@KaramChand-ft8mu17 сағат бұрын
सुप्रीम कोर्ट का यह ऎतिहासिक फैसला काबिले तारीफ है।CJI ईसी प्रकार के फैसले लेते रहे शायद देश मे कुछ सुधार हो जाये थन्यावाद ।
@deshbhkat931621 минут бұрын
योगी आदित्यनाथ जी का एक नारा बटेंगे तो कटेंगे पूरे हिंदुस्तान में गूंज रहा है। अगले 10 साल तक इसका असर होगा। हिंदू परिवार जाग गया है। देश को मोदी जी के बाद अपना अगला प्रधान मंत्री मिल गया है। संभल मामले में राम गोपाल यादव सबसे बड़ा दोषी है।इसका नार्को फॉरेंसिस टेस्ट करके चिरकुट राम गोपाल को जेल भेजा जाना चाहिए।यूपी विधानसभा चुनाव में हार जाने से इस देशद्रोही इनसान का दिमांगी सन्तुलन बिगड़ गया है। सपा नेता अपने बाल नोच रहे हैं। अखिलेश यादव को पागलखाने भेज देना होगा । चिरकुट खड़गे तुने 1000 करोड़ रुपए की संपत्ति कहां से कमाई कौन सा धंधा किया जनता को सच्चाई जानने का पूरा अधिकार है। अडानी ने यदि घोटाला किया है तो कोर्ट में जाओ। JPC की मांग कर तुम सभी घोटाले बाज अपने घोटाले को छिपाना चाह रहे हो। जेपीसी मीटिंग में कांच की बोतल तोड़ कर नाटक करोगे। राहुल गांधी ने संसद न चलने देने की सोपारी ली हुई है। सूत्रों के अनुसार राहुल को हजारों करोड़ रुपए मिले हैं। राहुल की गैंग में अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव,संजय सिंह, संजय रावत, टीएमसी और बाम पंथी नेता, कुछ देशद्रोही यूट्यूबर शामिल हैं।इन सभी का मुंह काला और पिछवाड़ा लाल करना होगा।
@amarsinghkandari91795 сағат бұрын
सुप्रीम कोर्ट नाम यह बहुत अच्छा फैसला किया और उनके पेंशन भी सुप्रीम कोर्ट को कैंसिल करना चाहिए
@rameshwarprasad213915 сағат бұрын
सुप्रीम कोर्ट यदि ईमानदारी से काम करें तो भ्रष्टाचारी जज और वकील के मनमानी पर रोक लग सकती हैं। सभी जजों की बहाली एक स्वतन्त्र संस्था से होनी चाहिए। खानदानी जजों का खेल समाप्त होनी चाहिए
@nareshbhanj54635 сағат бұрын
सभी जजों को सबसे पहले एक अच्छा उदाहरण स्वयं बनना चाहिए और इसके लिए उन्हें हर साल मार्च के पहले अपनी और परिवार से संबंधित आय का विस्तृत ब्योरा और इसके आय का स्रोत आय विभाग को देना चाहिए। यह प्रावधान अनिवार्य कर देना चाहिए और ऐसा न करने पर इनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए।
@VijayVerma-ne3ef2 сағат бұрын
@@rameshwarprasad2139 आज पूरे देश में कालेजियम सिस्टम समाप्त करने और गुलामी के दौर में बने कानून जो आज देश की जरूरत के हिसाब से ये घटिया साबित हो रहे हैं, और उपर से चन्द्रचूड जैसे जजों की भर्ती जो भारतीय विचार,सभ्यता, और संस्कृति से अनजान और कोसों दूर रहे और पले व पढ़ें हैं। जिनके द्वारा किए फैसलों में न्याय दिखता नहीं है।या न्याय करने में इतना समय लगाते है कि उस किये गये न्याय का कोई मतलब ही नहीं रहता। अतः इस ओर अविलंब सुधार की आवश्यकता है।
@rpschauhan59Сағат бұрын
सत्य है
@vipinsinghchuhan13 минут бұрын
कई बार देंश की सर्वोच्च सुप्रीम कोर्ट के फैसले को केन्द्र की सरकार बिना कोई बहस किए एक दिन मैं पलट देती है। उस पर भी विचार करना चाहिए।🙋🏾🇮🇳
@JaiPrakash-uz3hv2 сағат бұрын
शानदार निर्णय सर्वोच्च न्यायालय का, संविधान की रक्षा करने हेतू, अच्छी प्रस्तुति बधाई शुभ कामनाएं
@chotelalyadav81515 минут бұрын
यही बीजेपी चाह्ती थी ।
@tikaramy3 сағат бұрын
बहुत बढ़िया।धन्यवाद सुप्रीम कोर्ट।सुप्रीम फैसला।
@prachimittal269815 сағат бұрын
भारत में जज ही बिकाऊ है अमीर खरीद लेते हैं गरीब को न्याय मिल ही नहीं सकता क्योंकि तथाकथित न्याय प्रणाली ही महंगी है
@ch.harshart145716 сағат бұрын
अगर जज भी सही हो जाएं तो देश से सारी गंदगी खत्म हो जाये। क्योकि न्याय की बात कोर्ट से जुड़ती है जो न्यायालय की जगह शोषण का कोठा बना हुआ है
@VijayVerma-ne3ef14 сағат бұрын
यह कटु सत्य है।
@sanjaydixit0145Сағат бұрын
१०० % सही कहा आपने।।
@devendrajoshi95717 сағат бұрын
विभिन्न प्रदेशों में जितने मुख्य मंत्री होते है,उनको आजीवन सरकारी बंगला ,नौकर चाकर की सुविधा मिलती है ।पांच सालों में पांच मुख्य मंत्री बनते है तो इस लाभ को लेने वाले पांच लोग बन जाते हैं । आई ए एस ऐसोसीयेशन अपने लिए सुविधासम्पन्न सोसाइटीज बनी हुई हैं । इस निर्णय के लिए सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद ।
@gopiram55384 сағат бұрын
इस फैसले के लिये सीजेआई खन्ना साहब को सेल्यूट।
@LanguageTeacher11714 сағат бұрын
सरदाना जी यही समानता विधायकों और सांसदों को दी जाने वाली मल्टीपल पैंशन पर भी लागू करवाने के लिए न्यायालय को आदेश जारी करना चाहिए था।
@tajmansuri66142 сағат бұрын
भाई याचिका लगाने का वक्त है कोर्ट सही फैसले लेने लगा है इन लोवो ने पद पर रहते हुए कुबेर बन गए अब भी जनता का khun चूसने में लगे हुए है वर्धा पेंशन तो १००० से १५०० तक है और हर राज्य me alg अलग है और इन को राजस्थास में ३५००० रू है ुए कहा की नैतिकता इसलिए इन नेताओं की पेशंन और सरकारी सुविधा बंद हो
@foodyyt71302 сағат бұрын
बहुत अच्छा फैसला है। आज इस प्रकार जज आम आदमी के लिए भगवन के समान है जिन माननीय ने आम जनता की पीड़ा को समझा काश सभी देश हित को सवोर्परिय रखते। सारी जनता को एक नज़र से देखते।
@VijayVerma-ne3ef2 сағат бұрын
@@foodyyt7130 आप थोड़ा संयम से समय का इन्तजार करो, कोई न कोई ऐसा संयोग आयेगा और चमत्कारिक तौर पर आपकी मनोकामना पूरी होंगी।
@deshbhkat931621 минут бұрын
योगी आदित्यनाथ जी का एक नारा बटेंगे तो कटेंगे पूरे हिंदुस्तान में गूंज रहा है। अगले 10 साल तक इसका असर होगा। हिंदू परिवार जाग गया है। देश को मोदी जी के बाद अपना अगला प्रधान मंत्री मिल गया है। संभल मामले में राम गोपाल यादव सबसे बड़ा दोषी है।इसका नार्को फॉरेंसिस टेस्ट करके चिरकुट राम गोपाल को जेल भेजा जाना चाहिए।यूपी विधानसभा चुनाव में हार जाने से इस देशद्रोही इनसान का दिमांगी सन्तुलन बिगड़ गया है। सपा नेता अपने बाल नोच रहे हैं। अखिलेश यादव को पागलखाने भेज देना होगा । चिरकुट खड़गे तुने 1000 करोड़ रुपए की संपत्ति कहां से कमाई कौन सा धंधा किया जनता को सच्चाई जानने का पूरा अधिकार है। अडानी ने यदि घोटाला किया है तो कोर्ट में जाओ। JPC की मांग कर तुम सभी घोटाले बाज अपने घोटाले को छिपाना चाह रहे हो। जेपीसी मीटिंग में कांच की बोतल तोड़ कर नाटक करोगे। राहुल गांधी ने संसद न चलने देने की सोपारी ली हुई है। सूत्रों के अनुसार राहुल को हजारों करोड़ रुपए मिले हैं। राहुल की गैंग में अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव,संजय सिंह, संजय रावत, टीएमसी और बाम पंथी नेता, कुछ देशद्रोही यूट्यूबर शामिल हैं।इन सभी का मुंह काला और पिछवाड़ा लाल करना होगा।
@DumariChoudhary-tl5vrСағат бұрын
धन्यवाद विजय भाई बहुत अच्छी जानकारी दी आपने आज लगा कि सुप्रीम कोर्ट ने सही फैसला दिया है
@satyadevsharma862917 сағат бұрын
देशहित में बहुत महत्वपूर्ण निर्णय किया गया, कोर्ट को साधुवाद। कोर्ट जब निगरानी करेगा तभी सुधार संभविहै।
@tulshiramambhore720617 сағат бұрын
Good
@omkardhiman74974 сағат бұрын
सुप्रीम कोर्ट का राष्ट्रहित मेँ सराहनीय फैसला दिया l हारे हुए MP/MLA को दी जा रही पेंसन व सुविधाए भी इस दायरे मेँ ला कर बंद करके देश को आर्थिक संकट से बचाना जरूरी l सराहनीय फैसले व सूचना देने के लिए धन्यवाद l
@jagdishyede1447Сағат бұрын
Yes😊
@kishortank523213 минут бұрын
M.l.a. ne ko yi bhuktan nahi kiya fir pension kyo one nahi but five pensionrashi di jati hay ab to pensionerski pensuone badhado vakt hay modyji increase kardo ladt ten years se ye ladayi continues hay
@nandkumarsarma829617 сағат бұрын
सुप्रीम कोर्ट हमेशा से ही अपराधियों का भगवान रहा है,इनके फैसलों से समझ सकते है।
@hirasingh915716 сағат бұрын
आज लगा सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया है
@kalyanmakhija506917 сағат бұрын
सत्ता और पद के दुरुपयोग का गंभीर मामला है ये, और इसतरह के हजारों-हजार मामले देश भर में मिल जाएंगे, उन पर भी सख्त कार्रवाई हो।
@arjunmahra3808Сағат бұрын
आदरणीय सरदाना साहब इतनी बढ़िया न्यूज के लिए आप को बहुत बहुत धन्यवाद नमस्कार।
@rakeshnautiyal158816 сағат бұрын
बहुत लूट खसोट लिया है अब तक इन सबने मिलकर। अपवादों का जिक्र नहीं कर रहे हैं पर इनमें से किसी भी एक पद पर आ जाने के बाद देश समाज के संसाधनों का गुपचुप दोहन-चोरी शुरू हो जाती है। गरीबों की इनको सुध क्यों होनी है। सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय पर साधुवाद और सरडाना साहब इसे इतनी स्पष्टता से प्रस्तुत करने के आपको भी।
@sadaygodemtopno8672 сағат бұрын
सही फैसला l Hats off to the Supreme Court.
@vinayakthakur46936 сағат бұрын
👌👌👌🇮🇳 बहुत ही बढिया!!👌👌 ऐसे निर्णय के लिए SC को हृदय पूर्वक धन्यवाद और 🫡🫡🫡
@umashankarlal878717 сағат бұрын
रिटायरमेंट के बाद जजों को विशेष सुविधाएं क्यौं । मैं भी सरकारी नौकरी से रिटायर हुआ, पेंशन के सिवा कुछ भी नहीं मिलता । पर उपदेश कुशल बहुतेरे .....
@nyayendar16 сағат бұрын
सरकारी नौकरी बोले तो ,ऊपर की भी आमदनी वाले?
@VijayVerma-ne3ef14 сағат бұрын
इस संदर्भ में जन जागरण होना चाहिए, और इस कानून पर शख्ती से अमल होना चाहिए।
@VijayVerma-ne3ef14 сағат бұрын
@@nyayendarऊपर की आमदनी वाले को जेल के भीतर होना चाहिए।
@VijayVerma-ne3ef14 сағат бұрын
इनकी संपत्ति की भी जांच होना चाहिए।
@MUNSHIRAM-n1n3 сағат бұрын
धन्यवाद आपका अच्छी बातें करने पर लगा कोई तो है अच्छा बोली वाले जय श्री राम जय जय श्री राम
@sohantulsyan843117 сағат бұрын
हाईकोर्ट के 2010 के फैसले पर अब अंतिम इंसाफ आया है यानि हम खन्ना साहब से कुछ अच्छे की आशा कर सकते हैं । 14 सालों तक बाकी जज इसे क्यों दबाये बैठे थे ?
@kailashmishrilalsurana86214 сағат бұрын
CJI बहुत ही कम समय के लिए है
@ganeshlal145016 сағат бұрын
सुप्रीम कोर्ट का निर्णय सामाजिक सरोकारों को जोड़ने वाला है। अगर सुप्रीम कोर्ट जनहित में इसी प्रकार निर्णय दे तो देश की जनता का उच्चतम न्यायालय के प्रति विश्वास बढ़ेगा और समाज में समरसता आयेगी।
@sandeeppatil638416 сағат бұрын
सुप्रीम कोर्ट के जजेस को अब अपना उत्पन्न की जानकारी देना चाहिए ❤
@baijnathprasad17626 сағат бұрын
@@ganeshlal1450 The Apex court and election Commission both have disappointed the country.
@shishirkumar395716 сағат бұрын
सुप्रिम कोर्ट का निर्णय सराहनीय है।
@vijaysardanainsights16 сағат бұрын
Thank you for the feedback and share it with all in your groups. Rgds.
@vickysharma375210 сағат бұрын
court ne Vishnu tiwari naam ka case aur GN saibaba naam ke case mein jisme unhone dono beksoor ko 10 saal jail mein rakha hai aur baad mein maafi maang li .sir maine vakil ko 1 lakh pay Kiya woh date par hi nhi jata tha ...india duniya ka sabse ghatiya court system hai ...Mera khud ka court case property ka 40 saal baad khtm hua hai
@chandraprakashsingh3777Сағат бұрын
बहुत ही शानदार एवं सार्थक निर्णय है।
@piyushchaturvedi373016 сағат бұрын
सांसदों, एम एल ऐ को मिलने वाली असीमित सुविधाएं भी खत्म किये जाये। सुप्रीम कोर्ट सरकारों द्वारा लिये जाने वाले कर्जे की सीमा भी राज्य की आय व्यय के आधार पर तय करे। जब मंत्रीमंडल में मंत्री बनने, बनाने की सीमा तय करी जा सकती है तो सरकारों द्वारा लिये जाने वाले कर्जे की सीमा भी तय की जा सकती है।
@VijayVerma-ne3ef14 сағат бұрын
इस संदर्भ स्पष्ट दिशा निर्देश जारी किए जाने चाहिए।
@kavitapatil416415 сағат бұрын
स्वागत योग्य फैसला दिया है सुप्रीम कोर्ट ने. धन्यवाद माननीय जज साहब.
@baliramprasad994115 сағат бұрын
सुप्रीमकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला जनहित में देखना होगा कि लागू होता है अथवा नहीं pracharit karne ke liye shriman ji ko bahut bahut badhayiyan 🎉🎉🎉
@ashokakumar205613 сағат бұрын
बहुत अच्छा फैसला । ये फैसला बहुत पहले आ जाना चाहिए धा । इन सभी ने देश को काफी लूटा है ।
@nanapatil6125Сағат бұрын
इन जज साहेब को सादर प्रणाम !
@UjilumTindya4 сағат бұрын
सुप्रीम कोर्ट न्यायाधीशो को सलाम करते है, जय हिंद जय संविधान
@dhruvasagrawal77476 сағат бұрын
राजस्थान में पूर्व मुख्यमंत्री के लिए आजीवन आवास व अन्य सुविधाएं का प्रावधान खत्म किया जाना चाहिए।
@deshbhkat931620 минут бұрын
योगी आदित्यनाथ जी का एक नारा बटेंगे तो कटेंगे पूरे हिंदुस्तान में गूंज रहा है। अगले 10 साल तक इसका असर होगा। हिंदू परिवार जाग गया है। देश को मोदी जी के बाद अपना अगला प्रधान मंत्री मिल गया है। संभल मामले में राम गोपाल यादव सबसे बड़ा दोषी है।इसका नार्को फॉरेंसिस टेस्ट करके चिरकुट राम गोपाल को जेल भेजा जाना चाहिए।यूपी विधानसभा चुनाव में हार जाने से इस देशद्रोही इनसान का दिमांगी सन्तुलन बिगड़ गया है। सपा नेता अपने बाल नोच रहे हैं। अखिलेश यादव को पागलखाने भेज देना होगा । चिरकुट खड़गे तुने 1000 करोड़ रुपए की संपत्ति कहां से कमाई कौन सा धंधा किया जनता को सच्चाई जानने का पूरा अधिकार है। अडानी ने यदि घोटाला किया है तो कोर्ट में जाओ। JPC की मांग कर तुम सभी घोटाले बाज अपने घोटाले को छिपाना चाह रहे हो। जेपीसी मीटिंग में कांच की बोतल तोड़ कर नाटक करोगे। राहुल गांधी ने संसद न चलने देने की सोपारी ली हुई है। सूत्रों के अनुसार राहुल को हजारों करोड़ रुपए मिले हैं। राहुल की गैंग में अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव,संजय सिंह, संजय रावत, टीएमसी और बाम पंथी नेता, कुछ देशद्रोही यूट्यूबर शामिल हैं।इन सभी का मुंह काला और पिछवाड़ा लाल करना होगा।
@GovindMishra-yj7ni14 сағат бұрын
कितना अचछा फैसला दिया कोरट ने बहुत बहुत बधाई अपराधियोपर कडा फैसला झूठ इबीएम परजोआरोप लगाते है उनपर भी कडे फैसले जो शीध्र फलदेनेवाले हो जनता देखेसहीफैसलाकिया अभी तक तो जनता आलोचनाकरतीरही कोरट का सहयोग जरूरीहै
@MahendraSingh-cs9rc15 сағат бұрын
विजय जी, नागरिकों को जागरूक करने के लिए आपको बार बार धन्यवाद
@VijayVerma-ne3ef14 сағат бұрын
धन्यवाद के साथ साथ आपको बहुत बहुत बधाई।
@maheshrawat96618 сағат бұрын
नमस्कार सर, आपके विडियोज का इंतजार रहता है, आपसे अधिक सटीक विश्लेषण कोई नही करता, पर आपके कम सब्सक्राइबर्स देखकर अफसोस होता है। फालतू के विडियोज को लोग लाइक करते हैं
@gauravagarwal787018 сағат бұрын
Sir , Corruption (Har Department / Tehsil ) bht badh gaya hai (Ground Reality) 🙏 Corrupt Logon(Officers) ki Sampati kaise jaanch karva sakte hai ?? Sir , Complaint karne par bhi kuch nahi hota (Anti Corruption/ Vigilance etc )
@manjulachawda96317 сағат бұрын
इनको समझने का IQ कम लोगों के पास ही होता है इसलिए, कोई टीवी चैनल पर अगर यह बैठे दिखते है तो में वह अवश्य सुनती हु।
@shriramgajananbapat779117 сағат бұрын
मैं आपके मत से पूर्ण सहमत हूॅं | सविस्तर विश्लेषण और सामान्य आदमी को विषय समझे ऐसा विश्लेषण है |
@tulshiramambhore720617 сағат бұрын
Good namo bhudday bhahut badhiya thank you 100%right लेकिन in logoney देश ka खुर्दा banay hei sabi जागा pey मनमानी kar रहा heai
@nagarmal704516 сағат бұрын
क्योंक विजय जी आधे से ज्यादा विदेशी भाषा (अंग्रेजी) बोलते हैं विडियो में खिचड़ी बना देते है 😢😢
@DineshSingh-ts3fzСағат бұрын
अति सुन्दर विश्लेषण/प्रस्तुति 🎉🎉❤❤ एक दम सही एवं स्वागत योग्य फैसला ❤❤❤🎉🎉🎉
@manjulachawda96317 сағат бұрын
जनता जागृत बनकर यह कानून के विषय में जानेगी और कदम भी उठाएगी तो अवश्य सुधार आयेगा सर
@goparamchoudhary51756 сағат бұрын
सुप्रीम कोर्ट का बहुत बढ़िया निर्णय❤❤❤
@prakashshashi3 сағат бұрын
You are doing a great job by educating the common people of Bharat. This is an exemplary service for betterment and upliftment of the society. Your ancesters must be proud of you. Jai Maa Bharati 🌷🙏🇮🇳
@rkgupta58452 сағат бұрын
सुधार की आश कम है। वैकल्पिक रास्तौ की तलाश की आशा है।
@chiranjilalswami1205 сағат бұрын
Bahut sundra samiksya dhanyavad Jaihind
@BaldevSingh-mi5lg4 сағат бұрын
Sardana Sahab yeh bahut badiya faisla hai. Mai Supreme Court ko iss faisle ke liye Salute karta hun.
@DhaniRamBaghel-q2k17 сағат бұрын
Very good judgement of supreme Court which is appreciated
@lakshmandass32593 сағат бұрын
BEST JUDGMENT ACCORDING TO CONSTITUTION OF INDIA APPRECIABLE ❤
@ratneshwarkumarsingh649214 сағат бұрын
Pahli baar superim court se koi achha judgment sunne ko mila. Naman hai
@pratultripathi31235 сағат бұрын
V.V.Good by Judjes खन्ना अपील ,No DATE JUDJMENT.
@RajeshKumar-ke9qn3 сағат бұрын
Good morning sir ji Education and medical sector are free all India .
@SumanBahadurthapa2 сағат бұрын
जब तक देश के नागरिक जगरूप नहीं होगे तब तक भारत में बड़े बड़े पदों पर बैठे अधिकारी, सांसद, विधायक,I,A,S, I,P,S, जज ओर वरिष्ठ पत्रकार आदि लोग अपने पद का दुरुपयोग करते रहेंगे।आज कल बड़े पदों पर बैठे अधिकारी सांसद, विधायक,ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश की ज्यादा अवहेलना करते हैं।अगर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को अवहेलना करने पर सुप्रीम कोर्ट अवहेलना करने वाले लोग पर तुरंत करवाई कर जिसका निराकरण अति शीघ्र कर निर्णय ले ओर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अवहेलना करने के जुर्म में कड़ी सजा दी जाए और सजा की अवधि में जमानत की अपील खारिज कर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई सजा की अवधि तक जमानत पर रिहा नहीं की जाए । इस प्रकार की करवाई से सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की आवेलना करना तभी बंद होगा।सिर्फ कागजी घोड़े दौड़ने से काम नहीं चलेगा काम करके दिखने पर अपराधों में काफी कमी होगी ।देश के बड़े पदों पर बैठे अधिकारी सांसद विधायक लोग सुप्रीम कोर्ट के आदेश को दाल भात की तरह समझते हैं ।मेरा कहने का मतलब तू चल में आया ।सुप्रीम कोर्ट से जो आदेश जारी किया गया हैं।में उस आदेश का पूर्ण रूप से समर्थन करता हूं।इस आदेश का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए।
@prabhatverma107317 сағат бұрын
विजय जी जिस ज़मीन का आप जिक्र कर रहे हैं अगर उसी ज़मीन को वक़्फ़ बोर्ड अपनी बोल देता तो सुप्रीम कोर्ट क्या करती क्योंकि वक़्फ़ के क़ानून के हिसाब से तो सुप्रीम कोर्ट इसमें दखल नहीं दे सकता? फिर सब बराबर कैसे?
@kailashmishrilalsurana86214 сағат бұрын
आपने सही प्रश्न किया है
@Biharilalprasad-c9f2 сағат бұрын
Sir,Salute.Ham jaise logo k liye aapka har shabd ,andhere me Roshani jaisa mahsus ho raha hai,Desh Bach jayega ....Nyaypalika sahi tarike se kam karega.
@damodarmittal71016 сағат бұрын
काफी समय पश्चात बहुत ही सुंदर निर्णय सुनने को मिला। धन्यवाद।
@dbjoshi1016 сағат бұрын
वक्फ बोर्ड 9 लाख हैक्टर जमीन का अधिग्रहण करने मे सफल हो गया सुप्रीमकोर्ट की आंखें बंद है l
@munendrasingh4384 сағат бұрын
Good Thanks Supremecourt.
@ManojKumar-fc1dh17 сағат бұрын
🌿साधुवाद उच्चतम न्यायालय 💐 🌿साधुवाद आदरणीय 💐
@deshbhkat931620 минут бұрын
योगी आदित्यनाथ जी का एक नारा बटेंगे तो कटेंगे पूरे हिंदुस्तान में गूंज रहा है। अगले 10 साल तक इसका असर होगा। हिंदू परिवार जाग गया है। देश को मोदी जी के बाद अपना अगला प्रधान मंत्री मिल गया है। संभल मामले में राम गोपाल यादव सबसे बड़ा दोषी है।इसका नार्को फॉरेंसिस टेस्ट करके चिरकुट राम गोपाल को जेल भेजा जाना चाहिए।यूपी विधानसभा चुनाव में हार जाने से इस देशद्रोही इनसान का दिमांगी सन्तुलन बिगड़ गया है। सपा नेता अपने बाल नोच रहे हैं। अखिलेश यादव को पागलखाने भेज देना होगा । चिरकुट खड़गे तुने 1000 करोड़ रुपए की संपत्ति कहां से कमाई कौन सा धंधा किया जनता को सच्चाई जानने का पूरा अधिकार है। अडानी ने यदि घोटाला किया है तो कोर्ट में जाओ। JPC की मांग कर तुम सभी घोटाले बाज अपने घोटाले को छिपाना चाह रहे हो। जेपीसी मीटिंग में कांच की बोतल तोड़ कर नाटक करोगे। राहुल गांधी ने संसद न चलने देने की सोपारी ली हुई है। सूत्रों के अनुसार राहुल को हजारों करोड़ रुपए मिले हैं। राहुल की गैंग में अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव,संजय सिंह, संजय रावत, टीएमसी और बाम पंथी नेता, कुछ देशद्रोही यूट्यूबर शामिल हैं।इन सभी का मुंह काला और पिछवाड़ा लाल करना होगा।
@tejkrishandhar367415 сағат бұрын
Thanks to cji and vijay ji for this order.
@snehalatagupta237240 минут бұрын
बहुत बड़ा सलूट सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक निर्णय पर. पॉलिटिशियन को किसी भी प्रकार की सुविधाएं नही दी जानी चाहिए. इन सुविधाओं के कारण ही अपराधी राजनीत मै आने का प्रयास करते हैं.
@vijaykumararya435048 минут бұрын
जनता को संबोधित यह संदेश देना। माननीय सर्वोच्च न्यायालय का यही निर्णय जनजागरण अभियान के लिए पर्याप्त है। आदरणीय आपका स्वागत है।🎉❤ बहुत बहुत धन्यवाद भैया जी
@RajendraTiwari-n3n3 сағат бұрын
धन्यवाद सर, आपने बहुत-बहुत बढिया जानकारी हमे उपलब्ध कराकर हमे उपकृत किया है।
@pramodkumarsrivastava484514 сағат бұрын
सराहनीय फैसला । आप ने अच्छी तरह से समझाया
@vntiwari6078Сағат бұрын
धन्यवाद सुप्रीम कोर्ट। ऐसे ही एक निर्णय और चाहिए जिसमें चुनकर आने वाले लोगों का पेन्शन बंद होना चाहिए।
@bharatrawat12046 сағат бұрын
आम जनता की परेशानी को देखते हुए जनता के हित को देखते हुए न कि नेताओं और अधिकारियों के हित को देखते हुए अगर न्यायालय काम करें तो सराहनीय है।
@coldrdhirendra3 сағат бұрын
विजय जी, ऐसा न्यूज दिखाने के लिए धन्यवाद और बधाईयां!!!!
@prempiari69516 сағат бұрын
शायद पहली वारऐसा फैसला मिला है,,,, हर हर महादेव,,वंदेमातरम,,जय जय सियाराम
@devidyaljogi21814 сағат бұрын
सुप्रीम कोर्ट ईवीएम के प्रति मौन हो जाती है यह भारत देश का दुर्भाग्य है। नेकां खौड़।
@baijnathprasad8878Сағат бұрын
बहुत सुंदर निर्णय आया है। सुप्रीम कोर्ट और मुख्य न्यायाधीश के प्रति आभार। इस से राष्ट्रीय संपत्ति की बंदरबांट रुकेगी।
@manojsinghal51115 сағат бұрын
बहुत बड़िया निर्णय और शानदार विश्लेषण।
@munnalalmunnalal456926 минут бұрын
Very nice judgement Congratulations and welcome much to Supreme court.
@shamsulhaque30984 сағат бұрын
This verdict of honourable supreme court is very very praisable. Justice Khanna sb. Zindabad.
@kaleeswaran36818 сағат бұрын
Vijay Ji I think excellent Judgement 👏👏👏
@SudhirShende-x9x5 сағат бұрын
बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए धन्यवाद सर
@rajenderrawat162516 сағат бұрын
सुप्रीम कोर्ट बहुत अच्छा फैसला दिया है लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कहा ब्याज रिर्भर्ब बैक ( RBI ) यह फैसला अच्छा नही किया इनके ऊपर सुप्रीम कोर्ट को कीमत पर 10% फाईन लगा देना चाहिए ताकि दूसरा इस तरह की जरुरत न करे व विचार न सके ।
@dharmanandnautiyal673617 сағат бұрын
सर नमस्कार आपने जो विशेष जानकारी दी है उसके लिए धन्यवाद आप हमेशा ही खाद्य पदार्थों में मिलावट की वीडियो तथा कानूनी जानकारी पूरे समाज को दे रहे हैं। उस के लिए भी धन्यवाद🙏💕
@krishnakantshrivasta13 сағат бұрын
आभार,बहुत महत्वपूर्ण िनरणय ,स्वागत,स्वागत, स्वागत
@jayaramnair73025 сағат бұрын
Excellent Judgement by Hon Justices and Hat's off to CJI. CJI , said all are citizens of the Country. As regards, special status, they are already holding while in service and no question giving special status. Well done this is what the citizens expected.
@brahmdevyadav94294 сағат бұрын
सर, बिल्कुल सुधार होगा,वसर्ते समाज जागरुक हो।
@nathparas195414 сағат бұрын
विश्लेषण बहुत सटीक है. अब तक ऐसी ही बन्दर बाँट होती आई है. और आगे भी ऐसी ही बन्दर बाँट होती रह सकती है. इसे रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट को एक टास्क फ़ोर्स बनानी चाहिए. जो ऐसे कृत्य पर ध्यान रख सके और बन्दर बाँट करता दिखे तो कानून के अनुसार उचित कार्य बाई कर सके.
@waryamthakur430350 минут бұрын
🙏यह बेईमानों का देश है,कोई न कोई दूसरा रास्ता ढूंढ लेंगे😂😂😂🔱🔱🔱
@kashmirilal1497Минут бұрын
Thank you for awakening the general public.
@rajiv125215 сағат бұрын
वक्त बताएगा, लेकिन भरोसा कम है। क्यों की राजनीत और उनके सहयोगी घपले में बराबर के सहयोगी रहे है
@ramavtarkashyap809315 сағат бұрын
अति आवश्यक पहल।।
@dnyaneshwarchunarkar966025 минут бұрын
Very good judgment given by supreme Court commendable
@manphoolsinghjangra419513 сағат бұрын
सदैव सटीक विश्लेषण
@ranabhaipurmar6907Сағат бұрын
नमस्कार सर आपके विडियोज के सटीक विश्लेषण समझ ने लायक रहता है। हमें आपके वीडियो का इंतजार रहता है। जय हिन्द।🇮🇳🙏🙏🙏।
@Mkc16917 сағат бұрын
सुप्रीम कोर्ट का शानदार फैसला है सही फैसला तब होता जबकि बाजार भाव से जमीनों कीमत वसूली जाना चाहिए।
@vijaysardanainsights16 сағат бұрын
Thank you for the feedback and share it with all in your groups. Rgds.
@AmarSingh-uk8rb14 сағат бұрын
Bahut hi sarahniya karya hai 🙏 suprime court ka ye judgement 👏👏
@KishorAmritlal18 сағат бұрын
ये चुनाव जनता की सेवा के लिए आते है नहीं वो नौकरी करने आते, इन सब को सेलरी, भत्ते, पैंशन का लाभ नहीं मिलना चाहिए, ये सब लाभ लेने समय एक साथ आकर पैसे का लाभ ले लेते हैं, ये दूषण बंध होना चाहिए।
@sunilkumarsharma430017 сағат бұрын
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी ऐसे ही हुआ है आईएएस रायपुर छत्तीसगढ़ की राजधानी मेंआईएफएस लोगों के लिए बहुत ही न्यूनतम दरों पर जोरा के किनारो में देश कीमती जमीन कौड़ियों के माल दिया गया इसका जांच करायाजाए
@opsingla4561Сағат бұрын
What a beautiful decision hat's off to CJI SANJEEV KHANNA TO YOU ALSO SIR FOR UPDATING.
@bennydsouza34402 сағат бұрын
Thank you Sir for this good news video. Hope and wish all the politicians higher authorities work accordingly for the good of all citizens of India.🙏 Thanks again Sir.👍
@dr.madhavjigajera46463 сағат бұрын
Excellent judgment, similar situation in Gujarat since 25 years and Adani ka special status chalu rahega kyon ? 5:13
@ch.harshart145717 сағат бұрын
सुप्रीम कोर्ट को सबसे पहले जितने जज है उनकी संपत्ति का हिसाब किताब सार्वजनिक करने का काम करना चाहिए। शुरुआत खुद से करो तो कोई उम्मीद जगे। वरना सब हमाम में नंगे।
@vijaysardanainsights16 сағат бұрын
Thank you for the feedback and share it with all in your groups. Rgds.