Please tell in Hindi i want to send to my parents 😭
@parentsofindia2 ай бұрын
Here is hindi text of the the video: तो ऐसे कौन से सामान्य तरीके हैं जो माता-पिता अपनाते हैं, जिनसे बच्चों के मन में सीखने को लेकर एक नकारात्मक भावना पैदा होती है? हां, एक सबसे बड़ा कारण है बच्चों को जबरदस्ती पढ़ाई करवाना। आप जानते हैं, जैसे आप चाहते हैं कि आपका बच्चा पढ़ाई करे, तो आप खुद से कहने लगते हैं, "मैं किसी भी तरह से अपने बच्चे को पढ़ाई करवा दूंगा।" लेकिन ऐसा नहीं हो सकता कि आप किसी बच्चे को उसकी इच्छा के खिलाफ कुछ भी करने पर मजबूर कर सकें। हम सभी जानते हैं कि बड़े बच्चों के पास ज्यादा विकल्प नहीं होते। वो शिकायत करेंगे, नाराज़ होंगे, लेकिन फिर भी आकर बैठ जाएंगे। खासतौर पर छोटे बच्चे ऐसा नहीं करेंगे। वो विरोध करेंगे, ज़मीन पर लोट जाएंगे, और रोएंगे। वो बहुत शिकायत करेंगे और आपको परेशान कर देंगे। आप जबरदस्ती का तरीका नहीं अपना सकते। इसलिए यह समझना ज़रूरी है कि बच्चे स्वाभाविक रूप से खेल-खेल में ही सीखते हैं। लेकिन ऐसा करने के लिए सबसे पहले आपको अपने बच्चे से जुड़ना होगा।