Рет қаралды 97,621
Medicinal plant for home
India is the richest country in terms of Medicinal or Ayurvedic plants or Herbs. Its geographical diversity allows it to grow multiple varieties of plants, trees, shrub creepers, and a lot more. Indian science of medicine called Ayurveda has identified the pros and cons of each and every plant. Now, we know the health benefit of all plants. In this video, we are trying to share a bit of Knowledge from Herbal medicine, hope it will be beneficial for our viewers. We are not providing name only but image and video of pant and how to use them is also included. If you find it helpful, help others too. Just share the knowledge.
Now a day it is also more important because medicinal plants are everywhere and these are useless due to lack of proper knowledge, at the other hand people are spending huge amounts of their earnings on various medicine every day.
भारतीय चिकित्सा तकनीक या आयुर्वेद किसी परिचय का मोहताज नही। यह विश्व की सबसे पुरानी पर प्रभावी चिकित्सा पद्धति है।दुनिया चाहे किसी पौधे को जो भी कहे, हम भारतीय लोग हर पौधे की किसी ना किसी गुण से वाक़िफ़ होते हैं। एलोपैथी के प्रसार के लिए कही ना कही भारतीय ज्ञान को जान बुझ कर हँसिये पर धकेला गया। ज़रा सोचिए भारत कितना बड़ा बाज़ार है? हर साल यह कितनी दवाइयाँ ब्बिकती होंगी? उदाहरण के लिए cough syrup को ही लीजिए।किस घर में ये प्रयोग नही होता। अब ज़रा मुनाफ़ा का सोचिए। अगर हर भारतीय खांसी की दावा खुद बनाए तो दावा कंपनिया नुक़सान में चली जाएगी। ये तो मामूली उदाहरण है। मधुमेह, रक्त-चाप हृदय रोग, मोटापा आज कल कितने आम हो गए हैं। सब की दवा, लेने के तरीक़ा हमने विडीओ में बताया है। आप देश हित में यह ज्ञान अपनो के साथ बंटिए।यह पुरखों का ज्ञान है जो हज़ारों साल में सहेजा गया है।ये हमारे लिए धरोहर है, अगली पीढ़ी का अधिकार है।
For any help or support regarding Gardening feel free to call us on 8409892222 or do whats app. This service is free for all.
बाग़वानी से जुड़ी किसी भी समस्या के समाधान के लिए हमें 8409892222 नंबर पर फोन करें या व्हाट्स एप्प करें। आपकी यथा संभव मदद की जायेगी और यह सेवा बिल्कुल मुफ्त है।
बाग़वानी या खेती से जुड़ी अपनी सभी ज़रूरतों के लिए संसारग़्रीन की अधिकारिक वेबसाईट www.sansargreen.com पर क्लिक कीजिए।
To buy all your Gardening Needs, click on
www.sansargreen.com