Рет қаралды 97
*Crispy Masala Cheese Veg Sandwich | झटपट मसाला चीज़ सैंडविच रेसिपी | Street Style Sandwich*
आज हम बना रहे हैं **Crispy Masala Cheese Veg Sandwich**, जो झटपट बनने वाली टेस्टी और क्रिस्पी स्ट्रीट स्टाइल सैंडविच रेसिपी है। यह सैंडविच ब्रेकफास्ट, स्नैक्स या बच्चों के टिफिन के लिए परफेक्ट है। इसे बनाना बहुत आसान है और इसमें मसालों के साथ चीज़ का स्वाद कमाल का लगता है! 😋🧀
*🔹 स्टेप-बाय-स्टेप बनाने की विधि:*
1️⃣ सब्जियों और मसालों को मिलाकर मसाला तैयार करें।
2️⃣ ब्रेड पर सैंडविच स्प्रेड लगाएं, फिर मसाला और चीज़ डालें।
3️⃣ इसे टोस्ट करें जब तक ब्रेड क्रिस्पी और चीज़ मेल्ट न हो जाए।
4️⃣ गरमा-गरम परोसें टमाटर केचप या हरी चटनी के साथ!
💖 *अगर आपको यह रेसिपी पसंद आए, तो वीडियो को लाइक करें, शेयर करें और चैनल को सब्सक्राइब करें!*
🔔 *नयी रेसिपी के अपडेट्स के लिए बैल आइकन जरूर दबाएं!*
#MasalaCheeseSandwich #VegSandwich #CrispySandwich #StreetStyleSandwich #IndianRecipes #EasyBreakfast #QuickSnack