Рет қаралды 28,443
शनिवार को संसद में आम बजट पेश किया जिसमें केंद्र सरकार ने किसानों की आमदनी को बढ़ाने के लिये कई नये कदमों का एलान किया । आम बजट में वित्तमंत्री ने कृषि को बढ़ावा देने के लिए 16-सूत्री कार्ययोजना पर ज़ोर दिया.. बजट में पशुपालन, भंडारण, नीली अर्थव्यवस्था, सिचाई समेत बाज़ार और भंडराण जैसे मसलों पर नई याजोनाओं का प्रस्ताव रखा। सरकार का पूरा फोकस 2022 तक किसानों की आमदनी बढ़ाने के वादे को पूरा पर दिखा ..बजट में प्रधानमंत्री-कुसुम योजना का विस्तार कर इसके दायरे में 20 लाख किसानों को लाने की बात कही गई वहीं फल और सब्जी जैसे जल्दी खराब होने वाले कृषि उत्पादों की ढुलाई के लिये किसान रेल का प्रस्ताव किया है।
Anchor: Kavindra Sachan
Producer: Sagheer Ahmad
Guest Name:
Alok Sinha, Former Additional Secretary, Ministry of Agriculture
Shishir Sinha, Senior Deputy Editor, The Hindu Business Line
Dr. S. K. Malhotra, Agriculture Commissioner, Department of Agriculture, Cooperation & Farmers Welfare,
Dr. Vinod Kumar Singh, Head & Principal Scientist, Division of Agronomy (IARI)