Рет қаралды 153,615
किसी भी देश में अगर संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन सही तरीके से नहीं करता है। साथ ही पद और गोपनीयता की शपथ लेने के बाद अगर वह अपने पद का दुरूपयोग कर किसी अनैतिक कार्य में संलग्न होता है तो वो उस देश की उम्मीदों के साथ बड़ा विश्वासघात करता है। दुनिया के सभी लोकतंत्र में सर्वोच्च पद पर बैठे व्यक्ति अगर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन ना करने और पद की गरिमा को ठेस पहुंचाने के दोषी पाए जाते हैं तो उनके ऊपर भी कार्रवाई करने का प्रावधान संबंधित देश के संविधान में किया गया है। संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधान के मुताबिक, राष्ट्रपति देश और सरकार दोनों का प्रमुख है। लेकिन अगर वह भी राजद्रोह, भ्रष्टाचार या कदाचार में शामिल पाया जाता है तो इस शक्तिशाली पद पर बैठे व्यक्ति के खिलाफ भी महाभियोग का पहरा बिछाया गया है। ताजा मामला संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने से जुड़ा हुआ है जहां संसद की नीचली सभा यानि प्रतिनिधि सभा ने राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग चलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है जो एक बड़ी राजनीतिक घटना है। आज का विशेष महाभियोग के संकट से घिरे डॉनल्ड ट्रंप पर...बताएंगे आपको उन आरोपों के बारे में जो ट्रंप पर लगाए गए हैं.... इसके साथ ही बात करेंगे अमेरिकी संविधान में महाभियोग की प्रक्रिया क्या है...और क्या है अमेरिका और दुनिया के अन्य देशों में महाभियोग का इतिहास ।
Anchor - Abhilasha Pathak
Producer - Ritu Kumar, Abhilasha Pathak
Production - Akash Popli
Reporter - Bharat Singh Diwakar
Graphics - Nirdesh, Girish, Mayank
Video Editor - Deepak Sehgal, Deependra Singh Tanwar, Pitamber Joshi